एप डाउनलोड करें

देवास योजना में बने आकोदड़ा व मादड़ी से होगा जल का अपवर्तन, पेयजल के रूप में काम लिया जाएगा

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Fri, 14 Feb 2025 12:09 PM
विज्ञापन
देवास योजना में बने आकोदड़ा व मादड़ी से होगा जल का अपवर्तन, पेयजल के रूप में काम लिया जाएगा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पिछोला में कल आएगा पानी, सीसारमा व नांदेश्वर बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

उदयपुर. शहर की झीलों को वर्षभर भरा रखने के लिए देवास परियोजनाओं को चरणबद्ध रूप से पूरा किया गया और इसी की देन है कि बीते दो-तीन सालों से इन झीलों में बरसात के उपरांत भी पानी का अपवर्तन कर पिछोला व फतहसागर झीलों को भरा जा रहा है। इसी के तहत आगामी गर्मी के मद्देनजर गुरूवार यानी कल पिछोला में पानी आएगा।

यह पानी सीसारमा नदी व नांदेश्वर चेनल होकर पिछोला तक पहुंचेगा ऐसे में जल संसाधन विभाग जल प्रवाह के दौरान नदी-नालें से दूर रहने तथा मवेशियों को भी दूर रखने की अपील जारी की गई है, ताकि किसी प्रकार की जन-धन हानि नहीं हो।

आगामी गर्मी के मौसम में उदयपुर शहर की पेयजल मांग की आपूर्ति के मद्देनजर 13 फरवरी (गुरूवार) को पिछोला व फतहसागर झील में जल अपवर्तन किया जाएगा। पहले पानी पिछोला झील लाया जाएगा और इसके जलस्तर को बढ़ाया जाएगा और उसके बाद लिंक नहर से फतहसागर में भी छोड़ा जाएगा।

जल संसाधन खण्ड उदयपुर के अधिशासी अभियंता महेश चौधरी के अनुसार देवास प्रथम, देवास द्वितीय के अकोदड़ा एवं मादड़ी बांध से पिछोला झील और फतहसागर झील में 13 फरवरी को जल अपवर्तन का निर्णय लिया गया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next