एप डाउनलोड करें

श्री गिरीश पानेरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Sat, 29 Apr 2017 02:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डूंगरपुर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के समाजसेवी श्री गिरिश पानेरी का जन्मदिन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के सर्वश्री अध्यक्ष दिनेश श्रीमाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन, कोषाध्यक्ष मोहन कलाल, वरिष्ट एवं कर्मठ मांगीलाल प्रजापत, विरेन्द्र भट्ट, पूर्व रोट्रेक्ट अध्यक्ष राकेश पानेरी, अंकुर पानेरी, लायंस क्लब (वागड)् अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापत, महिला शाखा संरक्षक ललिता पानेरी, मु.शा. प्रभारी बसंती पटेल, म.शा कोषाध्यक्ष सारिका शर्मा, रश्मी पटेल आहद ने हर्षोउल्लास मनाया। मुख्य शाखा एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने सामुहिक रुप से श्री गिरिश पानेरी के जन्मदिन पर अनेकों बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री गिरिश पानेरी ने अपने संस्कारों के अनुरुप दीप जलाकर जन्मदिन मनाया। शाखा के दायित्व धारियों ने उपरणा व माला पहनाकर सम्मान कर सम्मानित किया। श्री पानेरी जी को उपस्थित घटकों ने अपने अपने शब्द सुमनो से उनकी कार्य शैली पर विचार व्यक्त कर जन्मदिन की यादों का तारोताजा कर सबके लिए अनुठा दिन बना दिया। तथा दिनेश श्रीमाल ने पानेरी जी के सहयोग व कर्मठता व त्याग पूर्ण जीवन पर विचार रखे। इस अवसर पर पानेरी जी ने पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ने सभी का आभार करते हुए। श्री दिनेश माल को प्रांतीय डूंगरपुर समन्वयक के दायित्व पर चयन होने पर बधाई दी। साथ ही पानेरी जी ने अगले दो वर्षो के लिये चयनित बहन राज श्री गांधी प्रा. अध्यक्ष शंकरलाल पंचाल प्रा. महासचिव, उपाध्यक्ष कमल जैन, शांतीलाल सेठ, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत पालीवाल को बधाई देते हुए कहा कि हमे मिल जुल कर वरिष्ठजनों का सम्मान व छोटों को प्यार बांटते हुए समाज सेवा करनी चाहिए। यही मानव सेवा का सच्चा प्रेम है। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से श्री गिरिश पानेरी को कोटी...कोटी बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
09977952406,09827052406
’पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड’
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next