एप डाउनलोड करें

भगवा स्वयं सेवक संघ ने सेवा दिवस मनाया

उदयपुर Published by: Mahaveer vyas Updated Wed, 01 Mar 2017 05:44 PM
विज्ञापन
भगवा स्वयं सेवक संघ ने सेवा दिवस मनाया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गोगुन्दा (राज.)। भगवा स्वयं सेवक संघ ने शासकीय गोगुन्दा सामुदायिक हाॅस्पिटल में सेवा दिवस मनाया गया। सेवा दिवस के तहत जरूरमंद मरीजो को चाय, नास्ता व फ्रूट देकर के सेवा दिवस मनाया। इस अवसर पर हाॅस्पिटल स्टाप का महत्वपुर्ण सहयोग रहा ओर स्टाफजनों ने भी अपने हाथो से फल, फ्रुट, चाय, नाश्ता का वितरण करवाने में सहयोग किया। श्री प्रभुलाल पालीवाल ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि प्रतिवर्ष 14 फरवरी को सनातन धर्मीयो को सेवा दिवस के रुप मे मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सर्वश्री  प्रदेश महासचिव कांतिलाल पालीवाल, गोगुन्दा ब्लाक अध्यक्ष हेमंत कुमार सोनी, नरेश देवडा, जगदीश लौहार, हेमन्ंत सोनी, गोपाल सिह लोहार, भवरलाल नगांरची, कालुलाल पालीवाल, कमलेश, ललित टेलर, खेमसिह, रजनीश रावल, हेमेन्द्र सिह, लक्ष्मण सिंह, कालुलाल टेलर आदि ने मौजूद रहकर जयहिन्द का जयघोष के नारे लगाते हुए सेवा दिवस पर जनसेवा करने का संकल्प लिया। भगवा स्वयं सेवक संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभुलाल पालीवाल ने सभी साथ्ज्ञियों का साधुवाद देते हए आभार माना। 

भगवा स्वयं सेवक संघ ने सेवा दिवस मनाया
पालीवाल वाणी ब्यूरो Mahaveer vyas

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next