उदयपुर- कश्मीर के उड़ी में हुई आतंकी घटना का असर उदयपुर के कॉलेज कैंपस तक में देखने को मिल रहा है। आरोप है कि कुछ छात्रों ने फेसबुक पर लिखा है रू आई हेट इंडिया यानी मैं भारत से नफरत करता हूं। इस कथित टिप्पणी के बाद माहौल ज्यादा गरमाया है। कलड़वास स्थित टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कश्मीरी और अन्य छात्रों में चल रहा विवाद एक बार फिर गरमा गया।
कुछ स्थानीय छात्रों का आरोप है कि उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद कैंपस में माहौल खराब है और कश्मीर से यहां पढऩे आए छात्र खुले आम सोशल मीडिया पर भारत का विरोध और पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। कश्मीरी छात्रों ने सोशल मीडिया या कहीं अन्य जगह पर भारत विरोधी या पाक समर्थक टिप्पणी से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि कुछ लोग नाहक उन्हें निशाना बना रहे हैं।
जानकारों के अनुसार इन दिनों कश्मीरी और अन्य छात्रों के बीच कॉलेज कैंपस से लेकर फेसबुक पर तीखी टीका.टिप्पणी की जा रही है। कैंपस में छात्रों के बीच तीखी बहस भी हो चुकी है। इसके विरोध में कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से भी इसकी शिकायत की है। हालांकि कॉलेज ने अभी इस बात को बाहर आने नहीं दिया है। कॉलेज के चेयरमैन आरएस व्यास ने बताया कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है। जहां तक फेसबुक टिप्पणी का सवाल हैए वह किसी भी व्यक्ति का व्यक्तिगत मामला है। कॉलेज में 5 कश्मीरी छात्राएं और 5 कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं।
कैंपस में छात्रों के बीच हुई बहस का एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में उड़ी हमले और भारत.पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बहस हो रही है। जब इसकी पुष्टि करनी चाही कि यह ऑडियो इसी कॉलेज का है और इसमें बातचीत यहीं पढऩे वाले कश्मीरी छात्रों की है तो प्रमाणित नहीं हुआ। इस मामले में फेसबुक कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स भी वायरल हुए हैंए जिन्हें कश्मीरी छात्रों की पोस्ट बताया गया है। इस दावे के अनुसार एक कश्मीरी छात्र ने लिखा है कि हम पाकिस्तान को पसंद करते हैंए क्योंकि वह हमारे संघर्ष का समर्थन करता है। हम भारत से नफरत करते हैं।