एप डाउनलोड करें

अमित पालीवाल का एनएसयूआई में प्रवेश

उदयपुर Published by: Ayush Paliwal Updated Sat, 20 Feb 2016 10:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर (राज.)। पालीवाल वाणी ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार इन दिनों मेंवाड़ में भाजपा के लिए ठीक नहीं चल रहा है, कई युवाओं के साथ भाजपा पाट्र्री को बाय-बाय कहने वाले उदयपुर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित पालीवाल ने भाजपा को छोड़कर एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण करना भाजपा के लिए खतरे की घंटी के समान है। श्री अमित पालीवाल युवाओं में उभरता हुआ सितारा है जिसने छात्र संघ के चुनाव में एनएसयुआई ओर एबीवीपी दोनों को नाकों चने चबना पडे़ थे। एनएसयुआई से जुड़ने वालों में हिमांशु चैधरी, रौनक पुरोहित भी प्रमुख नाम है। जिसने भाजपा छोड़कर एनएसयुआई में प्रवेश करा। इन सबका मुख्यकारण यह बताया जा रहा है कि भाजपा में रिश्तोंदारों को ही महत्व दिया जा रहा है। जिसके चलते कई युवाओं का भाजपा से मोह भंग हो रहा है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next