एप डाउनलोड करें

हनुमान जन्मोत्सव पर आठ दिवसीय समारोह का आगाज

उदयपुर Published by: Mahaveer Vyas Updated Sun, 25 Mar 2018 02:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के तहत आठ दिवसीय समारोह का आगाज शहर के विख्यात बोहरा गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर देवाताओं में प्रथम पुजनीय गणेश जी को पीले चावल, पत्रक देकर समारोह में आने का आव्हान किया। संस्थापक श्री कमलेन्द्र सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर सर्वश्री गर्वित सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह चौहान, पुष्कर सोनी, नाथुलाल सेन, दिलीप चौधरी, डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, सुनील कालरा, रमेश वसीटा सहित कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना में भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक श्री रमेश वसीटा ने आगे पालीवाल वाणी को बताया कि हनुमान जन्मोसव के तहत आयोजित आठ दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे पिछोली स्थित मीठाराम जी मंदिर में श्रीराम परिवार का पोस्टर विमोचन एवं सुन्दर कांड पाठ का आयोजन हुआ।
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास ✍️
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next