उदयुपर । पालीवाल नवयुवक मंडल संयोजक श्री सुरेंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में रॉक इलेवन विजेता तथा लखावली टीम उप विजेता रही। कार्यक्रम समापन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर श्री उमाशंकर शर्मा व कोटा विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर श्री पीके दशोरा थे। माननीय अतिथियों द्वारा समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों व स्टेट लेवल, नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं तथा 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
पारितोषिक समारोह में क्रिकेट, बैटमिंटन, वालीबॉल, कैरम, शतरंज, बच्चों की रेस, जलेबी रेस, चम्मच रेस, कुर्सी रेस, महिलाओं की रंगोली मेहंदी, आदि प्रतियोगिता के विजेताओं तथा उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर पालीवाल के कई समाजसेवी, युवा तथा मातृशक्ति की मौजूदगी में आयोजन सफल रहा। पालीवाल नवयुवक मंडल ने सभी के प्रति आभार जताया तथा हमेशा आप सभी का सहयोग, स्नेह हर दम पालीवाल नवयुवक को मिलता रहेगा। पालीवाल वाणी को पालीवाल नवयुवक मंडल उदयपुर संयुक्त सचिव श्री देवांशु पालीवाल ने जानकारी दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- विनोद मेनारिया
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...