एप डाउनलोड करें

श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह धूमधाम से संपन्न : आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री

धर्मशास्त्र Published by: paliwalwani Updated Thu, 08 Feb 2024 08:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिव भगवती मंदिर सेक्टर एक तलवंडी पर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव पर आयोजित सप्त दिवसीय कथा में प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित धर्मेंद्र शास्त्री द्वारा कथा का वाचन करते हुए श्रीकृष्ण रुखमणी विवाह प्रसंग सुनाया और कहा कि गृहस्त धर्म ही श्रेष्ठ धर्म है और ग्रहस्थ जीवन में रह कर ही भगवान को पाया जा सकता है. 

मंदिर समिति के अध्यक्ष विकास गोयल एवम् मुख्य यजमान डॉ. आर.बी. गुप्ता ने पालीवाल वाणी को बताया कि कथा वाचक प्रसिद्ध आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री ने कहा की भगवान अपने भक्तो को आनंद देने के लिए वृंदावन में रह कर लीला करते हे, भगवान की हर लीला में रहस्य छुपा है, जो निरंतर गोपी भाव से भगवान को याद करता है, एक दिन भगवान उसे याद करते है.

कंस वध की कथा सुनाई जो शुद्ध मती बन कर भगवान की भक्ति करते है, उनके घर लक्ष्मी प्रकट होती है. जिसका विवाह भगवान के साथ होता है, रुक्मणि मंगल की पावन कथा पर श्रीमद् भागवत कथा विश्राम हुई. विश्राम के सत्र पर मंदिर के हजारों की संख्या में भक्तों ने भक्ति भाव से श्रीकृष्ण रुखमणी का विवाह सम्पन्न कराया. मुख्य यजमान डॉ. आर. बी. गुप्ता ने रुक्मणी का कन्या दान किया और अध्यक्ष विकास गोयल द्वारा भात की रस्म पूरी की गई. 

भगवान श्रीकृष्ण का रणछोड़ नाम पर कथा सुनाई और कल कथा का समापन के साथ ही हवन पूर्णाहुति होगी और गुरुवार को महाप्रसादी भण्डारा होगा हज़ारो की संख्या में भक्त माताएं बहनें उपस्थित हुए कथा का आयोजन मंदिर समिति द्वारा कराया जा रहा है.

जिसमे मुख्य यजमान डॉ. आर. बी. गुप्ता उपस्थित रहे, साथ ही समिति के वरिष्ठ सदस्य मोहन लाल गहलोत, किशन अग्रवाल,  लादू लाल जांगीड, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, हर्ष वर्धन गुप्ता, मन गुप्ता, दया शंकर मिश्रा, बद्रीलाल गुप्ता, डोंगरगांव हुकुम चंद मंगल साथ ही यशोदा महिला मंडल से सीमा गोयल, मोक्षिका लड्डू, अमिता गुप्ता, गीता मिश्रा, किरण गोस्वामी, मधु शर्मा, प्रेमलता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, राखी मेहरा, मीना जांगिड़, प्रीति गुप्ता, अमिता गुप्ता, पूजा राव आदि सभी महिलाएं उपस्थिति रही. 

अंत में समिति के अध्यक्ष विकास गोयल ने सभी धर्म प्रेमी भक्तों का आभार धन्यवाद प्रकट किया.

महाप्रसाद के लिये विशेष निवेदन निमंत्रण :-

आप सभी धर्म प्रेमी सनातनी मित्रों से नम्र निवेदन है कि आज दिनांक 08-02-2024 प्रात :11 बजे से शिव भगवती मंदिर तलवंडी सेक्टर एक पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन रखा है. आप सभी परिवार सहित ज़रूर ज़रूर पधार कर धर्म लाभ लेवे एवम् महाप्रसाद (भंडारा) का भोजन ग्रहण कर पुण्य प्राप्त करे. ‘अवश्य पधारें. ‘ 

!! निवेदन !!

प्रेमलता-डॉ .आर. बी. गुप्ता

हर्ष वर्धन गुप्ता, शिखा गुप्ता. मन गुप्ता

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next