1- 15/10/ 2023 दिन रविवार को प्रातः 06:25 से लेकर 09:25 तक है विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार "लाभ और अमृत" के दो सुप्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध होंगें, जिनमें सरकारी, गैर सरकारी नौकरी पेशा लोगों एवं बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियो के लिए अति शुभ और उन्नति कारक हैं।
2- इसके बाद दिवाकाल 10:55 से 12:25 तक "शुभ"का बहुत ही सुंदर चौघड़िया मुहूर्त है।
3- इसी समय से पहले 11:15 बजे से" अभिजीत" मुहूर्त भी चालू हो जाएगा यह मुहूर्त व्यापारियों और नौकरी पेशा लोग, जिन बच्चों के विवाह शादी एवं परीक्षाओं में दिक्कत परेशानी का समय है उन लोगो के लिए इस शुभ समय में स्थापना हेतु यहअत्यंत शुभ एवं फलदायक महूर्त हैं इस समय में स्थापना करने से व्यक्ति की समस्त मनोकामनाओ की पूर्ति अवश्य ही देवी मां करेंगी।
4- इसके बाद दोपहर 3:25 से शाम 6:25 तक "चर और लाभ" के दो अत्यंत शुभ चौघड़िया मुहूर्त हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति अपने घर में मंदिर में स्थापना कर सकता है।
॥संपर्क॥
ऊँकार लब्धि साधना केंद्र
जैन ज्योतिष वास्तु
तेजस गुरूजी
8401564646, 9426037050
माता दुर्गा का कलश स्थापना के लिए शुभ योग तथा हस्त नक्षत्र से युक्त प्रतिपदा तिथि होनी चाहिए. परन्तु वर्ष 2023 मे 15 अक्टूबर प्रथम नवरात्र वाले दिन चित्रा नक्षत्र सायंकाल 6:12 तक और वैधृति योग सुबह 10:24 तक तत्पश्चात अन्य अशुभ योग विष्कुम्भ योग चल रहा है. यह अशुभ माना जाता है. तब ऐसे में शुभ अभिजीत मुहूर्त में ही घटस्थापन करना उपयुक्त रहेगा. 15 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त 11:38 पूर्वाहन सें प्रारंभ होकर 12:23 अपराह्न तक चलेगा. अतः नवरात्र पूजन अर्थात घटस्थापन इसी अवधि मे करना ही श्रेष्ठ रहेगा.