एप डाउनलोड करें

शारदीय नवरात्रि आज से शुरू : मां की बरसेगी कृपा : कलश स्थापना के अभीष्ट मुहूर्त

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Sun, 15 Oct 2023 11:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

1- 15/10/ 2023 दिन रविवार को प्रातः  06:25 से लेकर  09:25 तक है विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार "लाभ और अमृत" के दो सुप्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध होंगें, जिनमें सरकारी, गैर सरकारी नौकरी पेशा लोगों एवं बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियो के लिए अति शुभ और  उन्नति कारक हैं।

2- इसके बाद दिवाकाल 10:55 से 12:25 तक "शुभ"का बहुत ही सुंदर चौघड़िया मुहूर्त है।

3- इसी समय से पहले 11:15 बजे से" अभिजीत" मुहूर्त भी चालू हो जाएगा यह मुहूर्त व्यापारियों और नौकरी पेशा लोग, जिन बच्चों के विवाह शादी एवं परीक्षाओं में दिक्कत परेशानी का समय है उन लोगो के लिए इस शुभ समय में स्थापना हेतु यहअत्यंत शुभ एवं फलदायक महूर्त हैं इस समय में स्थापना करने से व्यक्ति की समस्त मनोकामनाओ की पूर्ति अवश्य ही देवी मां करेंगी।

4- इसके बाद दोपहर 3:25 से शाम 6:25 तक "चर और लाभ" के दो अत्यंत शुभ चौघड़िया मुहूर्त हैं जिनमें कोई भी व्यक्ति अपने घर में मंदिर में स्थापना कर सकता है।

॥संपर्क॥

ऊँकार लब्धि साधना केंद्र

जैन ज्योतिष वास्तु 

तेजस गुरूजी 

8401564646, 9426037050

यह है शुभ मुहूर्त

माता दुर्गा का कलश स्थापना के लिए शुभ योग तथा हस्त नक्षत्र से युक्त प्रतिपदा तिथि होनी चाहिए. परन्तु वर्ष 2023 मे 15 अक्टूबर प्रथम नवरात्र वाले दिन चित्रा नक्षत्र सायंकाल 6:12 तक और वैधृति योग सुबह 10:24 तक तत्पश्चात अन्य अशुभ योग विष्कुम्भ योग चल रहा है. यह अशुभ माना जाता है. तब ऐसे में शुभ अभिजीत मुहूर्त में ही घटस्थापन करना उपयुक्त रहेगा. 15 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त 11:38 पूर्वाहन सें प्रारंभ होकर 12:23 अपराह्न तक चलेगा. अतः नवरात्र पूजन अर्थात घटस्थापन इसी अवधि मे करना ही श्रेष्ठ रहेगा.

शारदीय नवरात्रि 2023 तिथियां

  • 15 अक्टूबर– मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि
  • 16 अक्टूबर– मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि
  • 17 अक्टूबर – मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि
  • 18 अक्टूबर– मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि
  • 19 अक्टूबर– मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि
  • 20 अक्टूबर– मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि
  • 21 अक्टूबर– मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि
  • 22 अक्टूबर– मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी
  • 23 अक्टूबर– महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत दशमी तिथि पारण
  • 24 अक्टूबर– मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, (दशहरा)
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next