एप डाउनलोड करें

चमत्कारी टोटके : बेहद चमत्कारी है ‘गुलाब का टोटका’, धन प्राप्ति के साथ-साथ घर में रहती है हमेशा बरकत

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Wed, 16 Feb 2022 09:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हमारे यहाँ कई तरह की चीजो के लिए कई उपाय बताये गए है| हर चीज से कुछ न कुछ उपाय हम कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सही तरीका मालुम होना अनिवार्य है अन्यथा इसका विपरीत असर भी हो सकता है| आज हम आपको गुलाब से होने वाले टोटको के बारेमे जानकारी देने जा रहे है| गुलाब के इन उपायों से आप कई तरह की समस्याओ से बहार निकल सकते है|

गुलाब के टोटके

शुक्रवार की शाम गुलाब के फूल के ऊपर कपूर को जलाने के बाद, बचे हुए फूल को माता लक्ष्मी को अर्पण कर देना चाहिए| ऐसा करने से आपको धन लाभ होता है और आपके घर में सुख और समृध्धि आती है|

शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार के दूँ भगवन हनुमान को 11 गुलाब के फूल चढाने चाहिए| ऐसा लगातार 11 बार करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहती है और हनुमानजी आपकी सारी मनोकामना पूरी करते है|

मंगलवार के दिन लाल कपडे में लाल चन्दन, लाल गुलाब और रोली को बांधकर किसी भी हनुमान मंदिर में उस पोटली को रख आना चाहिए| एक सप्ताह बाद उस पोटली को वापिस लाकर अपने घर या धंधे की जगह पर रखना चाहिए| ऐसा करने पर धंधे में बरकत होती है|

अगर किसी रोगी का सेहत अच्छा नहीं हो रहा है तो एक पान के पत्ते पर गुलाब का फूल रख कर, रोगी के शरीर पर से 11 बार गुम कर किसी चोराहे पर रख आना चाहिए| ऐसा करने से रोगी के शरीर में सुधार आना शुरू हो जाता है|

लाल गुलाब को एक सफ़ेद कपडे के चारो कोनो में बांधकर और बिचमे पांचवा गुलाब रख कर उसकी पोटली बनानी चाहिए| उस पोटली को नदीमे प्रवाहित करना चाहिए| ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next