हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत किया जाता है. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन काल भैरव का अवतरण हुआ था. कहते हैं कि काल बैरव भगवान की पूजा करने से भक्त को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है. इस साल काल भैरव जयंती 27 नवंबर 2021 के दिन मनाई जा रही है. काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. कहते हैं कि पूजा के दौरान लोगों को व्रत मंत्र और आरती अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से काल भैरव की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
शिवपुराण में कालभैरव की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जप करना फलदायी माना गया है।
अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्,
भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि!!
अन्य मंत्र:
ओम भयहरणं च भैरव:।
ओम कालभैरवाय नम:।
ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।
ओम भ्रं कालभैरवाय फट्।
(यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)