इसके कुछ कारण हैं। गलत तिथि का चुनाव करना इसमें प्रमुख है, इसे रामनवमी पर किए जाने पर ज़ोर दिया गया है। मंदिर का पूर्ण निर्माण होने में ही अभी काफी समय लग सकता है ऐसे में पूर्ण निर्माण करने के उपरांत ही उद्घाटन किया जाने को बात रखी गई है।
शंकराचार्य जी निश्चलानंद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी चाहते हैं की साधु-संत ताली बजाएं और प्रधानमंत्री को नमस्कार करें। अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार होना चाहिए, ऐसे आयोजन में मैं क्यों जाऊं जहां सब वोट के लिए हो रहा हो। पद की गरिमा के चलते अयोध्या नहीं जाऊंगा। शंकराचार्य जी ने आगे कहा कि राम मंदिर पर जिस तरह की राजनीति हो रही है वो नहीं होना चाहिए।