एप डाउनलोड करें

पालीवाल ब्राह्मण समाज सुरत ने किया श्री भागीरथ बुणीया का स्वागत

सूरत Published by: Nandkishore Purohit-Babulal Bagora Updated Thu, 31 Dec 2020 10:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सुरत । पालीवाल ब्राह्मण समाज सूरत के संस्थापक अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महामंत्री श्री भागीरथ बुणीया ने कोविड-19 कोरोना संक्रमित वैश्विक महामारी के दौरान समाज में जनजागृति हेतु सूरत से शुरू की गई भारत परिक्रमा यात्रा पूरे भारतवर्ष के 21 राज्यों एवं 4 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए आपके सहयोग और आशीवाद से सफल रही। पालीवाल समाज सूरत के गणमान्यजनों ने बड़े ही गर्मजोशीले अंदाज में भव्य स्वागत किया। खुशी के पलों में पालीवाल समाज सूरत द्वारा पाली में नवनिर्मित माँ रुक्मणी के मंदिर निर्माण हेतु 51000 की सहयोग राशि जमा कराने की घोषणा समाज द्वारा की गई। सदस्यों के द्वारा की गई घोषणा की उक्त राशि शीघ्र ही संस्थान के खाते में जमा की जाएगी। 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next