रायपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके वादे याद दिलाने छात्र अपनी डिग्री लेकर बीजेपी कार्यालय पहुचे। एनएसयूआई संगठन प्रभारी हेमंत पाल के नेतृत्व में छात्रों ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव किया। मांगों में 1.यूक्रेन से लौटे छात्रों की इवेंटबाजी तो खूब की पर उनके भविष्य का कौन सोचेगा? 2. 2019 से चली आ रही रेलवे की भर्ती (NTPC) अब तक पूरी नहीं हो पाई उसकी प्रक्रिया चालू की जाए 3.SSC-GD के छात्रों ने मेडिकल फिटनेस टेस्ट तक परीक्षा पास कर लो, इतना ही नहीं अनशन - प्रदर्शन व पदयात्रा नागपुर से लेकर दिल्ली तक भी किया पर नौकरी नहीं मिली उसपर सरकार जल्दी निर्णय ले। 4.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सहित सारी प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों की क्या गलती थी कि उनका आखरी चांस भी कोरोनकाल की भेंट चढ़ गया? एक्स्ट्रा एटेम्पट हमारा हक है 5. शिक्षा का व्यावसायीकरण किया जा रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, IITs जैसे संस्थानों में लगातार फीस चार से दस गुना तक बढ़ाई जा रही है। गरीब का बच्चा कैसे शिक्षा ग्रहण करेगा ? इसलिए आज NSUI कार्यकर्ता बेरोजगार दिवस मनाते हुए प्रदर्शन-घेराव करने पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, हरीओम तिवारी, संकल्प मिश्रा, निखिल वंजरी, मोनू तिवारी, विकास राजपूताना, विशाल कुकरेजा , पुनेश्वर लहरे, गावेश साहू अनुज शुक्ला आदि छात्र नेता मौजूद रहे ।