एप डाउनलोड करें

500 रुपये से कम में LPG सिलेंडर और 4 लाख लोगो को रोजगार देंगे : राहुल गाँधी, किये 4 बड़े वादे

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 06 Feb 2022 01:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तराखंड. विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी वोटरों को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार में चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से चार बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में आए तो 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. साथ ही LPG सिलेंडर 500 रुपये से कम कीमत पर मिलेगा.

अपने हरिद्वार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आज हम आपसे 4 वादे कर रहे हैं. हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. 500 रुपये से कम कीमत में LPG सिलेंडर देंगे. हम 'न्याय' योजना लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को 40 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे. साथ ही आपके दरवाजे पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे.

राहुल गांधी गंगा आरती में शामिल हुए

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में किसानों के लिए कर्जमाफी का वादा किया था और हमने इसे पूरा भी किया है. हरिद्वार में कांग्रेस नेता ने हर की पौड़ी घाट पर 'गंगा आरती' की. साथ ही उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.

राहुल गांधी ने कहा- भारत में अब एक राजा है

इससे पहले एक किसान रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच एक साल के लिए सड़कों पर विरोध करने वाले किसानों को छोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में अब एक राजा है, जो मानता है कि जब वह निर्णय ले तो लोगों को चुप रहना चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next