कर्नाटक. कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में बनने के एक हफ्ते बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. आज 24 नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनको जोड़कर अब सरकार में 34 मंत्री हो गए हैं. 20 मई को सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों ने शपथ ली थी. समारोह में हिस्सा लेने काफी लोग पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडरे और स्टेट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा सीनियर लीडर एच के पाटिल, कृष्ण बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ. एच सी महादेवप्पा को भी मंत्री बनाया गया है. इस मंत्रिमंडल से कांग्रेस ने डीके शिवकुमार गुट और सिद्धारमैया गुट के नेताओं के नाम शामिल हैं. आज जो नाम हैं उनमे मधु बंगारप्पा, लक्ष्मी हेब्बलकर, डी सुधाकर, चेलुवरायस्वामी, मंकुल वैद्य और एम सी सुधाकर हैं. इन सभी को डीके का करीबी माना जाता है.
आज जिन 24 नेताओं को मंत्री पद दिया गया है उनमे छह लिंगायत, चार वोक्कलिगा, तीन अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जनजाति और पांच (कुरुबा, राजू, मराठा और मोगावीरा) से लिए गए हैं. इसको देखकर लगता है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी वर्ग को छोड़ना नहीं चाहती. कांग्रेस की जब सरकार बनी तो सीएम पद पर तनातनी रही. आलाकमान के मोर्चा संभालने के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी हुए. इसके बाद भी कुछ नेता पार्टी से नाराज चल रहे थे मगर पार्टी नेताओं ने उनको शांत किया.
जातियों के अलावा क्षेत्रीय इलाकों को भी कांग्रेस ने साधने का प्रयास किया है. सरकार में उनका भी प्रतिनिधित्व हो इसके लिए पुराना मैसूर, कल्याण कर्नाटक क्षेत्र से 7-7 विधायक मंत्री बनाए गए हैं. कित्तूर इलाके से छह और मध्य कर्नाटक से दो विधायक मंत्री बने हैं. सिद्धारमैया कैबिनेट में 8 लिंगायत तो पांच वोक्कालिगा होंगे. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार बीते तीन दिनों से दिल्ली में थे. आलाकमान से बात करके ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है.
एचके पाटिल
कृष्णा बायरे गौड़ा
एन चेलुवारायस्वामी
के वेंकटेश
एचसी महादेवप्पा
ईश्वर खंड्रे
क्याथासंद्रा एन राजन्ना
दिनेश गुंडू राव
शरणबसप्पा दर्शनापुर
शिवानंद पाटिल
तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा
एसएस मल्लिकार्जुन
तंगदगी शिवराज संगप्पा
शरणप्रकाश रुद्रप्पा
पाटिल मनकल वैद्य
लक्ष्मी आर हेब्बलकर
रहीम खान
डी. सुधाकर
संतोष एस लाड
एनएस बोसेराजू
सुरेश बी.एस
मधु बंगारप्पा
डॉ एमसी सुधाकर
बी नागेंद्र