एप डाउनलोड करें

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने की आत्महत्या, MLC आवास में लगाई फांसी

राज्य Published by: Pushplata Updated Mon, 03 Feb 2025 01:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता के 18 वर्षीय बेटे आयान ने राजधानीस्थित MLC आवास में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी अनुसार आयान का शव एमएलसी आवास में ही फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है।

नेता के करीबियों में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार खान के बेटे रात में रोजाना की ही तरह सोने गए थे। किसी ने उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखा था। हालांकि, सुबह जब वे खुद बाहर नहीं आए तो आवास में मौजूद लोग उन्हें पूछने गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि आयान का शव फंदे से झूल रहा है। खाने के बेटे की आत्महत्या की पुष्टि सचिवालय थाना के अधिकारियों ने भी की है।

बता दें कि 2 जनवरी 1956 में जन्मे शकील अहमद भारत की 12वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। वे भारतीय कांग्रेस (INC) के महासचिव भी थे। अहमद पहली बार 1985 में विधायक चुने गए, और उसके बाद 1990 और 2000 में भी जनता ने उनका साथ गृदिया। वे 1998 और फिर 2004 में लोकसभा के लिए चुने गए। फिलहाल वो बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next