ओडिशा. ओडिशा में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच शुरू हो गई है. रेलवे की शुरुआती जांच में पता चला है कि पटरियों के इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ जानबूझकर छेड़खानी की गई थी. जांच में बताया जा रहा है कि इसके सबूत भी मिले हैं. हादसे के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस इंटरलॉकिंग सिस्टम की ही रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शुरुआती जांच के आधार पर इसी सिस्टम में गड़बड़ी की आशंका जताई थी.
सीआरबी रेलवे ने हादसे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी है. हादसे पर रेलवे ने कहा कि इस बात की आशंका जाहिर की है कि यह जो भी घटना हुई है वह पॉइंट में बदलाव की वजह से हुई. पीएमओ को जानकारी दी गई है कि रेलवे को ऐसा लगता है कि यह सब कुछ जानबूझकर किया गया है या फिर किसी ऐसे शख्स ने किया है, जिसको पॉइंट के बारे में पूरी जानकारी थी.