एप डाउनलोड करें

विश्व कप इतिहास में पाक ने पहली बार हराया : 10 विकेट से जीता

खेल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 25 Oct 2021 12:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सार

  • भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया

  • बाबर और रिजवान के आगे भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने

  • बाबर और रिजवान के बीच 152 रन की अटूट साझेदारी

  • विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज

  • भारत की तरफ से कप्तान विराट ने बनाए सर्वाधिक 57 रन

  • ऋषभ पंत ने दिया 39 रनों का योगदान

दुबई : आखिर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत से हार का सिलसिला टूट गया. 1992 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने थे। तब से लेकर रविवार के मुकाबले से पहले कुल 12 बार (7 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप और पांच बार 20 ओवर वर्ल्ड कप) में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. लेकिन रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में यह सिलसिला टूट गया. इसके साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 का लक्ष्य था जो उसने आसानी से हार कर लिया. इससे पहले, भारत की खराब शुरुआत रही और पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान, भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली. दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया. जिससे भारत एक अच्छे स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सका. पाक की तरफ से शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर 31 रन दिए. दरअसल, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next