एप डाउनलोड करें

अय्यर-किशन के तूफान में उड़ा अफ्रीका, दूसरे वनडे में भारत जीता

खेल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 10 Oct 2022 01:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रांची : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर रहे. टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे अब 11 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली में खेला जाएगा.

ईशान-श्रेयस की विस्फोटक पारियां में उड़ा अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टीम इंडिया के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 44.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन ने 84 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 161 रनों की साझेदारी हुई. ईशान ने अपने करियर की बेस्ट पारी जरूर खेली, लेकिन वह अपने पहले शतक से चूक गए. हालांकि श्रेयस ने अपना दूसरा शतक जरूर पूरा कर लिया. श्रेयस का वनडे में यह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

इस मैच में केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एडेन मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए. हेंड्रिक्स ने 76 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्कराम ने 89 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा.

सिराज ने तीन विकेट चटकाए

भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिसमें मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर (60 रन पर एक विकेट), डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) और शारदुल ठाकुर (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट लिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next