एप डाउनलोड करें

भारत की धमाकेदार जीत, आठवीं बार पाकिस्तान चारों खाने चित

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 14 Oct 2023 08:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अहमदाबाद :

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया. वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से रोमांचक जीत हासिल हुई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 191 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 29 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। ग्रीन टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह आज इस परंपरा को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार आठवीं जीत है।

इससे पहले अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम रहे। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद में 50 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान 49 रन का योगदान देने में कामयाब हुई थे।

 

अहमदाबाद में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा क्रमशः दो -दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। शार्दुल ठाकुर ने भी गेंदबाजी की, लेकिन वह कोई सफलता प्राप्त करने में नाकामयाब रहे।

रोहित शर्मा ने बिखेरा जलवा : लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 63 गेंदों का सामना किया। इस बीच 136.50 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं छह छक्के निकले।

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, रोहित और अय्यर ने जड़े अर्द्धशतक..नवाज की गेंद पर अय्यर ने कदमों का इस्तेमाल कर सामने से जड़ा चौका...अय्यर का अर्द्धशतक भी हो गया.. और भारत ने मेगा मैच 7 विकेट से जीत लिया.

फोटो सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next