एप डाउनलोड करें

भारतीय खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास : पदकों की संख्या 81

खेल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 05 Oct 2023 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के भाला फेंक में स्वर्ण जीत लिया है. वहीं, भारत के ही किशोर जेना ने रजत पर कब्जा जमाया है. यह एशियाई खेलों के इतिहास में पहली बार है, जब भाला फेंक में भारत ने पहले-दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया हो.

एशियन गेम्स के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 12 मेडल जीते. मंगलवार को भारत ने 3 गोल्ड मेडल जीते. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 5 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ी 18 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज जीते. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 हो गई है.

यह भारत का एशियन गेम्स में बेस्ट परफॉर्मेंस है. दरअसल, एशियन गेम्स के 72 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय खिलाड़ियों ने 18 गोल्ड मेडल जीते हो. वहीं, भारत ने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने के अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारतीय खिलाड़ियों ने 70 मेडल जीते थे, जो भारत का बेस्ट परफॉर्मेस था. भारत ने एशियन गेम्स 2018 में 16 गोल्ड मेडल के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 30 ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लेकिन अब भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अब तक इस एशियन गेम्स में भारत 81 पदक अपने नाम कर चुका हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next