एप डाउनलोड करें

भारत ने इंग्लैंड पर 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ जीती

खेल Published by: paliwalwani Updated Tue, 27 Feb 2024 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने अहम योगदान दिया. दोनों ने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 120 पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से गिल और जुरेल ने 72* (136 गेंद) रनों का साझेदारी कर भारत को जीत दर्ज कराई. गिल ने 52* और जुरेल ने 39* रनों की पारी खेली.

इस जीत के साथ भारत ने 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है. रांची टेस्ट में एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा महसूस हुआ है कि मुकाबला भारत के हाथ से निकल जाएगा. लेकिन रोहित ब्रिगेड ने लड़ाई कर बार-बार लड़ाई खुद को मुकाबले में बनाए रखा और आखिर में जीत दर्ज की. 

इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 8 ओवर में 40/0 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. तीसरे दिन के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन चौथे दिन इंग्लिश बॉलर्स ने शिकंजा कसते हुए 120 के स्कोर पर भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया और कहीं न कहीं मुकाबले को अपने खाते में डाल लिया.

लेकिन यहां से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल भारत को जीत की लाइन के पार लेकर गए. जुरेल ने पहली पारी में भी भारत के लिए 90 रन बनाकर अहम योगदान दिया था. पहली पारी में जुरेल ही थे जिनकी बदौल भारत ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर 307 रन बोर्ड पर लगाए थे. पहली पारी में भारत ने 177 के  स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन यहां से कुलदीप यादव और जुरेल ने 8वें विकेट के लिए 76 (202 गेंद) रनों की अहम साझेदारी की थी. 7 विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लगा था कि भारत के ऊपर 100 रनों से ज़्यादा की लीड रहेगी, लेकिन जुरेल ने ऐसा होने नहीं दिया. 

18वें ओवर में भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. फिर 26वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जायसवाल को रूट और रोहित को टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया. फिर 27वें ओवर में रजत पाटीदार बिना खाता खोले और 39वें ओवर में रवींद्र जडेजा सिर्फ 04 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा के बाद अगली ही गेंद पर सरफराज खान गोल्डन डक का शिकार हुए. पाटीदार, जडेजा और सरफराज़ को बशीर ने अपने जाल में फंसाया. यहां भारत ने 120 के स्कोर पर आधे यानी 5 विकेट गंवा दिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next