एप डाउनलोड करें

India vs Pakistan : पहला मैच 24 अक्तूबर को : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल : टाइम टेबल की जानकारी

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 10 Oct 2021 11:47 PM
विज्ञापन
India vs Pakistan : पहला मैच 24 अक्तूबर को : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल : टाइम टेबल की जानकारी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दुबई. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन का समय बाकी है. यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीमों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने रविवार को टूर्नामेंट के लिया इनामी राशि का एलान कर दिया. पांच साल बाद खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में इस बार विजेताओं पर जमकर धनवर्षा होगी.

आईसीसी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन (लगभग 12 करोड़) और उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़) रुपये मिलेंगे. टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट को लगभग 3 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी. इसके अलावा आईसीसी सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने पर टीमों को बोनस देना भी जारी रखेगी. 17 अक्तूबर 2021 से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का मेजबान भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद भारतीय टीम 31 अक्तूबर को न्यूजीलैंड और फिर 3 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसमें टीम इंडिया को ग्रुप-2 में रखा गया है.

आईसीसी T 20 वर्ल्ड कप 2021 मैच लिस्ट 

  • 23 अक्टूबर = ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका = 3:30pm 

  • 23 अक्टूबर = इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज = 3:30pm 

  • 24 अक्टूबर =TBD vs TBD = 3:30pm 

  • 24 अक्टूबर = इंडिया vs पाकिस्तान = 7:30pm 

  • 25 अक्टूबर = अफगानिस्तान vs TBD = 7:30pm 

  • 26 अक्टूबर = दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज = 3:30pm 

  • 26 अक्टूबर = पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड = 7:30pm 

  • 27 अक्टूबर = इंग्लैंड vs TBD = 3:30pm 

  • 27 अक्टूबर = TBD vs TBD = 7:30pm 

  • 28 अक्टूबर = ऑस्ट्रेलिया vs TBD = 7:30pm 

  • 29 अक्टूबर = वेस्टइंडीज vs TBD = 3:30pm 

  • 29 अक्टूबर = अफगानिस्तान vs पाकिस्तान = 7:30pm 

  • 30 अक्टूबर = दक्षिण अफ्रीका vs TBD = 3:30pm 

  • 30 अक्टूबर = इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया = 7:30pm 

  • 31 अक्टूबर = अफगानिस्तान vs TBD = 3:30pm 

  • 31 अक्टूबर = भारत vs न्यूजीलैंड = 7:30pm 

  • 1 नवंबर = इंग्लैंड vs TBD = 7:30pm 

  • 2 नवंबर = दक्षिण अफ्रीका vs TBD = 3:30pm 

  • 2 नवंबर = पाकिस्तान vs TBD = 7:30pm 

  • 3 नवंबर = न्यूजीलैंड vs TBD = 3:30pm 

  • 3 नवंबर = भारत vs अफगानिस्तान = 7:30pm 

  • 4 नवंबर = ऑस्ट्रेलिया vs TBD = 3:30pm 

  • 4 नवंबर = वेस्टइंडीज vs TBD = 7:30pm 

  • 5 नवंबर = न्यूजीलैंड vs TBD = 3:30pm 

  • 5 नवंबर = इंडिया vs TBD = 7:30pm 

  • 6 नवंबर = ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज = 3:30pm 

  • 6 नवंबर = इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका = 7:30pm 

  • 7 नवंबर = न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान = 3:30pm 

  • 7 नवंबर = पाकिस्तान vs TBD = 7:30pm 

  • 8 नवंबर = इंडिया vs TBD = 7:30pm 

ICC T20 world cup 2021 : पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर 2021 को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से अबूधाबी स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर 2021 भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद आता है 14 नवम्बर 2021 की शाम। जिसकी पूरी दुनिया इंतजार कर रही होगी, क्योंकि इसी दिन शाम 7:30 बजे से क्रिकेट के इस महाकुम्भ का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next