एप डाउनलोड करें

भारत ने वेस्टइंडीज को 5 वें टी20 में हराया, सीरीज 4-1 से जीती : अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज

खेल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 08 Aug 2022 02:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

IND vs WI 5th T20 : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का 5वां टी20 मैच रविवार को 88 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए. विंडीज टीम 15.4 ओवर में 100 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. फिर रवि बिश्नोई ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 3-3 विकेट मिले. अक्षर को मैन ऑफ द मैच जबकि युवा पेसर अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने अपने करियर का चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 28 गेंदों पर पूरा किया. उनके अलावा शामार ब्रूक्स ने 13 और विकेटकीपर डेवोन थॉमस ने 10 रन का योगदान दिया. अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next