एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय राम राजगुरू का निधन : अस्थि संचय का कार्यक्रम आज

उदयपुर Published by: तारा देवी पालीवाल Updated Mon, 08 Aug 2022 01:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कदमाल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कदमाल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय राम स्वर्गीय जीतमल जी राजगुरू, पालीवाल (ग्राम. कदमाल) का स्वर्गवास  दिनांक 5 अगस्त 2022, शुक्रवार को देर रात को हो गया था. जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 6 अगस्त 2022 को सुबह 9 : 30 बजे निज निवास कदमाल से कदमाल मुक्तिधाम पहुंची जहां पूर्ण वैदिक विधि से संपन्न हुआ.

आप सर्वश्री सेवाराम राजगुरू (पालीवाल), इंद्रा बाई बागोरा, पुष्पा पुरोहित के पूजनीय पिताजी एवं जीवन पालीवाल, राकेश पालीवाल के दादाजी तथा जगदीश बागोरा, देवीलाल पुरोहित के ससूर जी थे.  

हम प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम आदरणीय श्री विजय राम जी राजगुरू (पालीवाल) को हार्दिक श्रद्धांजलि एवं भावांजलि अर्पित करते हैं. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर एवं श्री जगदीश बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.

अस्थि संचय : श्री विजयराम जी राजगुरू (पालीवाल) का अस्थि संचय का कार्यक्रम आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास कदमाल से प्रस्थान होकर से मुक्तिधाम कदमाल पर रखा गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next