एप डाउनलोड करें

IND Vs NZ 3rd T20 : भारत के नाम सीरीज : मैच टाई

खेल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Nov 2022 12:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को बारिश से बाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टाई रहा. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था. इसके बाद भारत ने दूसरे मैच को जीत सीरीज में बढ़त ले ली थी. तीसरे मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 160 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने ये लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ ओवरों में चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका. अंपायरों ने मैच को टाई कर दिया.

न्यजीलैंड के लिए इस मैच में डेवन कॉन्वे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. न्यूजीलैं का निचल क्राम हालांकि कुछ कमाल नहीं कर सका और इसलिए कीवी टीम विशाल स्कोर तक नहीं जा सकी.

भारत के सामने लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन उसे अच्छी शुरुआत नहीं मिली. ऋषभ पंत और इशान किशन की सलामी जोड़ी जल्दी पवेलियन लौट गई. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एडम मिल्ने ने किशन (10) को आउट किया. पंत टिम साउदी का शिकार बने. वह 11 रन ही बना पाए. श्रेयस अय्यर साउदी की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में 16 रन ही बना सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर पवेलियन लौट लिए.

सके बाद हार्दिंक पंड्या और दीपक हुड्डा पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी. ये जोड़ी आगे बढ़ रही थी तभी बारिश आ गई. और मैच को रोक दिया गया. पंड्या तब 30 और हुड्डा नौ रन बनाकर खेल रहे थे. अंपायरों ने देखा की मैच खेलने लायक स्थिति नहीं है और इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next