एप डाउनलोड करें

IND vs ENG : भारत 336/6, यशस्वी 179 रन बनाकर नाबाद

खेल Published by: paliwalwani Updated Fri, 02 Feb 2024 05:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ है। भारतीय टीम फिलहाल 0-1 से पिछड़ रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा। दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन पांच रन बनाकर नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। रोहित ने यशस्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।

शुभमन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने श्रेयस ने यशस्वी के साथ 90 रन की साझेदारी निभाई। टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने 32 रन की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उनकी यशस्वी के साथ 70 रन की साझेदारी हुई। फिर यशस्वी ने अक्षर के साथ 52 रन की साझेदारी की। अक्षर ने 27 रन बनाए।

वहीं, श्रीकर भरत 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यशस्वी फिलहाल 179 रन की पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। भारतीय टीम शनिवार को 400+ रन बनाना चाहेगी। इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला है।

भारत को 330 के स्कोर पर छठा झटका। रेहान अहमद ने केएस भरत को शोएब बशीर के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सके। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत को 301 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। शोएब बशीर ने अक्षर पटेल को रेहान अहमद के हाथों कैच कराया। वह 27 रन बना सके। अक्षर और यशस्वी के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल यशस्वी का साथ निभाने श्रीकर भरत आए हैं। यशस्वी 167 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

डेब्यू मैच में रजत पाटीदार दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। दरअसल, रेहान अहमद की गेंद को रजत ने डिफेंड किया। गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट की तरह गई। रजत ने गेंद पर पैर मारकर उसे दूर करने की कोशिश की, लेकिन तब तक गेंद विकेट पर लग चुकी थी। रजत आउट होने के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने 32 रन की पारी खेली और अपनी पारी में तीन चौके लगाए। रजत ने यशस्वी के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल भारत का स्कोर चार विकेट पर 250 रन के पार पहुंच गया है। यशस्वी 150 रन के नजदीक हैं। उनके साथ अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

 यशस्वी का शतक

यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है। उन्होंने 151 गेंद में टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। यशस्वी ने टेस्ट डेब्यू पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा बता दिया कि वह आने वाले समय के बड़े बल्लेबाज हैं। भारत ने दो विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। यशस्वी के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 85+ रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को दो झटके रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में लगे थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next