नागपुर :
इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। केएल राहुल महज 20 रन बनाकर टोड मर्फी की कैच आउट हुए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों मेंं 56 रन बनाकर नाबाद हैं तो रविचंद्रन बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
नागपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने उन्हें शुरुआती झटके दिये और कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते पवेलियन भेज दिया। उस्मान ख्वाजा महज दो रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। दो रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वॉर्नर ने पांच गेंद में एक रन बनाया।
इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया और पहले सत्र में और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद 84 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया। मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंद में 49 रन बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर जडेजा ने मैट रेनशॉ को एलबीडबल्यू आउट किया।
जडेजा ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस भेज दिया। स्मिथ ने 107 गेंद में 37 रन बनाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई। कैरी 33 गेंद में सात चौकों की मदद से 36 रन बनाए। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने 89 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
अश्विन ने ही भारत को 7वीं सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस मैच में अपना दूसरा शिकार बनाया। कमिंस 14 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। 173 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट टॉड मर्फी के रूप मेें गिरा। उन्हें जडेजा नेे एलबीडब्ल्यू किया। 176 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप गिरा। पीटर 84 गेंद 31 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का आखिरी विकेट अश्विन ने लिया। उन्होंने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर मात्र 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए जडेजा ने विकेटों का पंच लगाया। उनके अलावा अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए।