एप डाउनलोड करें

2022 में आंकड़ा सबसे ज्यादा : 11 साल में इतने लाख लोगों ने छोड़ा भारत

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Feb 2023 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में गुरुवार को बताया कि उसने 2022 में 2,25,620 लोगों को भारतीय नागरिकता छोड़ दी गई. यह पिछले 12 साल में सबसे अधिक है. 2011 के बाद से 16 लाख से अधिक लोगों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है. विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता नरेन दास गुप्ता के एक सवाल में जवाब में यह जानकारी दी.

जयशंकर ने 2011 के बाद से हर साल अपनी नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों के आंकड़े पेश किए. जयशंकर ने कहा कि 2011 के बाद से भारतीय नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की कुल संख्या 16,63,440 है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सूचना के मुताबिक, पिछले तीन साल के दौरान पांच भारतीय नागरिकों ने संयुक्त अरब अमीरात की नागरिकता प्राप्त की है.

बाकी लोगों ने अन्य देशों की नागरिकता हासिल की है. जयशंकर ने बताया कि देश की नागरिकता छोड़ने वाले लोग करीब 135 देशों में जाकर बसे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next