एप डाउनलोड करें

पॉपुलर फ्रंट का स्टैण्ड विथ पाॅपुलर फ्रण्ट कैम्पेन के तहत गेट टुगेदर प्रोग्राम आयोजित किया

सवाई माधोपुर Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 19 Jan 2021 02:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गंगापुर सिटी । पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अभियान ‘‘स्टैंड विथ पॉपुलर फ्रंट’’ के तहत शहर गंगापुर सिटी में  होटल हयात  में गेट टुगेदर प्रोग्राम आयोजित किया गया। पाॅपुलर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ  मिर्जा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया एक जन-संगठन है जो हाशिये पर खड़े कर दिये गए भारतीय मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करता है। लोगों के दान पर निर्भर करने वाला संगठन होने की हैसियत से, यह आर्थिक लेन-देन के मामले में सरकारी नियमों और जाब्तों की पूरी पाबंदी करता है। ईडी के इस चयनात्मक दुरूपयोग से यह स्पष्ट होता है कि वह आरएसएस और उसकी राजनीतिक शाखा बीजेपी के विभाजनकारी व साम्प्रदायिक एजेंडे के खिलाफ उठने वाली आवाज़ों को दबाने और खामोश करने वाली एक एजेंसी बन कर रह गई है। हाल ही में कोरोना काल मे कोरोना मृतको का पॉपुलर फ्रंट के कैडर्स ने जान जोखिम में डालकर देशभर में अंतिम क्रियाक्रम किया। ऐसे सामाजिक संगठन को परेशान करना निन्दनीय है। पीएफआई के खिलाफ इंतेकाम केवल एक विशेष संगठन पर कार्यवाही नहीं है। बल्कि यह मुसलमानों को भारत में बराबर के नागरिक की तरह जीने के उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित करने के बड़े हिंदुत्व एजेंडे का हिस्सा है। पाॅपुलर फ्रंट को निशाना बनाने के पीछे उनका असल उद्देश्य भारतीय मुस्लिम समुदाय के आगे खड़े रहने वाले सभी सच्चे और ईमानदार संगठनों, संस्थाओं और नेताओं को भयभीत करना है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा साहब, NCHRO से अंसार इंदोरी साहब, SDPI विधानसभा अध्यक्ष  आसिफ खान साहब ,प्रोग्राम कन्विनर मास्टर असलम साहब मौजूद सहित कई लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी  आसिफ चौधरी मीडिया प्रभारी पाॅपुलर फ्रंट ऑफ  इंडिया, राजस्थान ने पालीवाल वाणी को दी। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next