एप डाउनलोड करें

हम सबने ठाना हैं, जावरा जिले की मांग 11 माह के पृथ्वी मोदी ने अपने जन्मदिन पर की

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 16 Aug 2023 01:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा : जगदीश राठौर

  • 11 माह के पृथ्वी मोदी ने स्वाधीनता दिवस पर केक काटा और बच्चों ने एक स्वर में आवाज लगाई हम सबने ठाना है जावरा को जिला बनाना है. कल जावरा को जिला बनाने के लिए अब घर घर से आवाज उठ रही है. जिसमें छोटे बच्चों का उत्साह भी देखते बनता है.

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्वर्गीय श्री गोपाल मोदी की पत्नी भाजपा नेत्री श्रीमती हेमा मोदी व श्रीमती मधुबाला राठौर की प्रेरणा से पुत्रवधू श्रीमति श्रुति अंकुश मोदी ने अपने हाथों से घर पर ही तिरंगे के डिजाइन में केक बनाया. फिर स्वाधीनता दिवस पर छोटे-छोटे बच्चों को घर बुलवाया, नन्हे 11 माह के बालक पृथ्वी मोदी को शांति का प्रतीक सफेद परिधान पहनाने के बाद तिरंगा दुपट्टा गले में पहनाकर नन्हे हाथ में छोटे-छोटे तिरंगे के साथ एक बड़ा झंडा लहराते हुए दादी पुत्रवधू और बच्चे एक साथ नारे लगा रहे थे.  

’हम सबने ठाना हैं, जावरा जिला बनना है. स्वाधीनता दिवस सेलिब्रेट करने के उपरांत तिरंगे कलर में बना केक काटते हुए छोटे बड़े सभी ने खूब नारेबाजी की. पृथ्वी मोदी ने भी आजादी के अनोखे जश्न को खूब हंसते हुए सेलिब्रेट किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next