रतलाम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 4 नवंबर 2023 को रतलाम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंजलि हवाई पट्टी के समीप रतलाम जिले में रतलाम नगर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना जावरा एवं आलोट के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे. इधर 31 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जावरा में रोड शो रखा गया है.
यह रोड शो चौपाटी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ. पिपली बाजार पर समाप्त होगा. जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जावरा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार डॉ राजेंद्र पांडेय के समर्थन में पिपली बाजार में आमसभा को संबोधित करेंगे.
फोटो सोशल मीडिया