एप डाउनलोड करें

नवाब सोलत अली खान को पगड़ी पहनाकर किया परंपरा का निर्वाह

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 16 Nov 2021 01:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम : (जगदीश राठौर...) हुसैन टेकरी शरीफ के मुतवल्ली नवाब सरवर अली खान (बब्बन साहब) के इंतकाल होने के बाद पारिवारिक परंपरा अनुसार जावरा रियासत के चौथे नवाब मरहूम जनाब इफ्तेखार अली खान के पोते एवं सातवें नवाब जनाब मन्सूर अली खान के पुत्र तथा मरहूम नवाब सरवरअली खान के चाचा के पुत्र जनाब नवाब सोलत अली खान को पगड़ी बांधकर पारंपरिक रस्म अदा की गई. इस मौके पर शहर काज़ी जनाब भुरू हाफ़िज़ साहब, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वसी अख्तर, नवाब फैमिली, इत्तेफाक कमेटी सदर मेहमूद हुसैन (पेपा भाई), सिरत कमेटी सेकेट्री मेहबूब भाई टेलर, मध्य प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सचिव निज़ाम क़ाज़ी, पूर्व पार्षद मुबारिक हुसैन (गुड्डू भाई), इत्तेफाक कमेटी मेंबर रुस्तम भाई कबाड़ी, मोबीन तेमुरी , मोइन तैमूरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जावरा कुतुबउद्दीन सेफ, उबेद अंसारी एडवोकेट, असलम मेव एडवोकेट, आसिफ मिर्ज़ा एवं जावरा के गणमान्य लोगों की भारी मौजूदगी रही.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next