एप डाउनलोड करें

गायत्री परिवार द्वारा 72 वर्षों से लगातार जारी नवरात्रि सामूहिक यज्ञ

रतलाम/जावरा Published by: Jagdish Rathore Updated Thu, 14 Oct 2021 01:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम (जगदीश राठौर) । श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर बोर्डिया कुआं जावरा परिसर में गायत्री परिवार द्वारा 72 वर्षों से सामूहिक यज्ञ का आयोजन प्रातः 6 बजे प्रारंभ हो रहा है। इसी श्रंखला में अश्विन माह की नवरात्रि मे भी यज्ञ आचार्य सुभाष शर्मा के सानिध्य में सामूहिक यज्ञ मे  मुख्य जजमान गोपाल बामनिया द्वारा घी की आहुति तथा भेरूलाल सोनगरा, लक्ष्मी नारायण बारगल, जगदीश राठौर पत्रकार, सतपाल मूंगा, गोपाल कृष्ण ठाकुर ,कन्हैयालाल राठौर, विजय बरसोलिया, गोवर्धनलाल हरा, हेमंत ठक्कर, घनश्याम शर्मा शिक्षक, किशोर शाकल्य , महेश बामनिया, घनश्याम राठौर, अश्विन शर्मा, अश्विन चौरसिया, महेंद्र भाटी, छोटेलाल नेका, विजय पोरवाल विजय राठौर, राधेश्याम सेकवाडिया, बंसीलाल पोरवाल, शांतिलाल  पंपोडिया, राकेश मोहन राठौर, शुभम सेकवाडिया एवं 3 वर्षीय हनी सेकवाडिया ने सामूहिक रूप से यज्ञ में आहुति दी । यज्ञ के पश्चात पुजारी मनोहर दास बैरागी के सानिध्य में ढोल धमाकों के साथ हनुमान जी एवं गायत्री माता की आरती संपन्न कराई ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next