एप डाउनलोड करें

एमबीबीएस डॉ. समर्थ कनोजिया का अवतरण, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने किया सम्मानित

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 14 Apr 2025 02:35 PM
विज्ञापन
एमबीबीएस डॉ. समर्थ कनोजिया का अवतरण, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने किया सम्मानित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9425490641

जावरा.

जावरा. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील जावरा में भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा जावरा के विकास अधिकारी व लायंस क्लब जावरा एक्टिव के पूर्व अध्यक्ष संजय कनोजिया व धर्म निष्ठ श्रीमती सरिता कनौजिया के सुपुत्र डॉ. समर्थ कनोजिया को एमबीबीएस डॉक्टर डिग्री  प्राप्त हुई है. 

23 वर्षीय डॉ. समर्थ कनोजिया ने यह उपलब्धि राजस्थान प्रांत के कोटा स्थित कॉलेज में 5 वर्ष 5 माह की कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त की है. इस उपलब्धि पर जावरा विधानसभा के विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने डॉ. समर्थ के  निवास पर जाकर डॉ. समर्थ को सम्मानित किया.

यह डॉ. समर्थ के परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है. डॉ. समर्थ कनौजिया की इस उपलब्धि पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा जावरा के प्रबंधक मुकेश शर्मा, सहायक प्रबंधक हेमंत कुमावत, विकास अधिकारी घनश्याम रामनानी, आनंद त्रिपाठी, दिनेश धाकड़, लियाफी शाखा जावरा अध्यक्ष विपिन चौरडिया, लायंस क्लब एक्टिव के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर, लायंस क्लब स्फटिक अध्यक्ष संतोष राठौर सचिव सुरेश तलेरा, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार, जिला भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरि नारायण अरोड़ा, जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी महेश सोनी, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रमोद रावल, समाजसेवी संजय दासोत, आईपी त्रिवेदी एडवोकेट, अनूप शर्मा, सत्यम जोशी (जागृति स्कूल), सतीश उपाध्याय (ट्रांसपोर्टर), रवि दुग्गड (एसबीआई) व दीपक साधु, संजय मोदी (पान वाला), नमो नमो मोर्चा भारत रतलाम जिला अध्यक्ष मधुबाला राठौर व राठौर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीना राठौर ने शुभकामनाएं दी हैं. अनेक गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई.

डॉक्टर समर्थ कनौजिया की उपलब्धियों के कुछ मुख्य बिंदु :

  • एमबीबीएस डिग्री : डॉक्टर समर्थ कनौजिया ने एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की है, जो डॉक्टर बनने के लिए सबसे प्रतिष्ठित डिग्री है. एमबीबीएस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष होती है, जिसमें एक वर्ष की इंटर्नशिप शामिल है.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next