एप डाउनलोड करें

रेवास की बेटी किरण से शादी रचाने आलोट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर आएंगे महेंद्र राठौर

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 03 Apr 2022 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम : रतलाम जिले की जावरा तहसील के अधीन छोटे से गांव रेवास निवासी पंचायत सचिव अनोखी लाल राठौर की सुपुत्री (वधू ) किरण को ब्याहने के लिए रतलाम जिले के आलोट निवासी रामचंद्र राठौर के पुत्र (वर) महेंद्र राठौर से दिनांक 4 अप्रैल 2022 को सुबह करीब 9 : 30 बजे आलोट के राम सिंह दरबार से हेलीकॉप्टर में उड़कर रतलाम स्थित बंजली हवाई पट्टी पर उतरेंगे और रतलाम से कार द्वारा जावरा मे खाचरोद रोड स्थित राठौर धर्मशाला पर ब्याह रचाने आएंगे. आलोट में राम सिंह दरबार में हेलीपैड बनाया गया हैं, जहां से दूल्हा ठीक 9 : 00 बजे हेलीकॉप्टर पर बैठेगा. आलोट एसडीएम ने आलोट से हेलीकॉप्टर रतलाम जाने के लिए विधिवत अनुमति दी हैं. हेलीकॉप्टर रतलाम स्थित बंजली हवाई पट्टी पर 10 : 00 बजे लैंड करेगा. रतलाम पहुंचने कपूर हेलीकॉप्टर जावरा एवं रेवास क्षेत्र में एक राउंड लगाएगा. दूल्हा/दुल्हन को लेकर दिनांक 5 अप्रैल 2022 को सुबह 9 : 00 बजे कार से रतलाम जाएंगे और रतलाम स्थित बंजली हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर में बैठकर आलोट जाएंगे. जावरा राठौर समाज में यह पहली उपलब्धि है कि एक दूल्हा ब्याह रचाने के लिए हेलीकॉप्टर से आ रहा हैं. दूल्हा महेंद्र राठौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की मंशा जाहिर की और परिवार जनों ने उनकी यह मनोकामना पूरी की.

पालीवाल वाणी न्यूज़ नेटवर्क : जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next