एप डाउनलोड करें

भारतीय रेलवे ने जारी की सूची : यात्री बगैर रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 29 May 2022 02:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम : (जगदीश राठौर...) भारतीय रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए यात्रियों के लिए उन ट्रेन की सूची जारी कर दी है, जिसमे यात्री बगैर रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे। रतलाम भारतीय रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए यात्रियों के लिए उन ट्रेन की सूची जारी कर दी है, जिसमे यात्री बगैर रिजर्वेशन यात्रा कर सकेंगे।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 22 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा देने के लिए सामान्य श्रेणी कोच को बगैर रिजर्वेशन के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

railway : इन ट्रेन के डिब्बों में हो सकेगी बगैर रिजर्वेशन यात्रा

  • ट्रेन नंबर 22901 बान्द्रा टर्मिनस - उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी- 4, डी- 5 कोच, 2 जून से

  • ट्रेन नंबर 12961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस का डी - 3 व डीएल - 1 कोच 6 जून से

  • ट्रेन नंबर 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस का डी-3, डीएल- 1 कोच 7 जून से

  • ट्रेन नंबर 22933 बान्द्रा टर्मिनस - जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी - 3 कोच13 जून से

  • ट्रेन नंबर 19319 वेरावल - इंदौर एक्सप्रेस का डी-4, डीएल-1, डीएल-2 कोच 1 जून से

  • ट्रेन नंबर 19320 इंदौर - वेरावल एक्सप्रेस का डी4, डीएल1, डीएल2 कोच 7 जून से

  • ट्रेन नंबर 19309 गांधीनगर कैपिटल - इंदौर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1, डीएल2 कोच 1 जून से

railway : इनके लिए भी हुई घोषणा

  • ट्रेन नंबर 19310 इंदौर - गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस का डी4, डीएल1, डीएल2 कोच, 1 जून से

  • ट्रेन नंबर 19323 डॉ अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस का डी6 से डी 10 कोच 1 जून से

  • ट्रेन नंबर 19329 इंदौर - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का डी3, डी4, डीएल1, डीएल 2 कोच 4 जून से

  • ट्रेन नंबर 19333 इंदौर - बीकानेर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1, डीएल 2 कोच 11 जून से

  • ट्रेन नंबर 19339 दाहोद - भोपाल एक्सप्रेस का डी6 से डी 10 कोच 17 जून से

  • ट्रेन नंबर 22191 इंदौर - जबलपुर एक्सप्रेस का डी3, डी4 कोच 1 जून से

  • ट्रेन नंबर 11463 सोमनाथ - जबलपुर एक्सप्रेस का डी4 कोच 3 जून से

  • ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ - जबलपुर एक्सप्रेस का डी4 कोच 4 जून से

  • ट्रेन नंबर 22984 इंदौर - कोटा एक्सप्रेस का डी2, डी3, डी4 कोच 1 जून से

  • ट्रेन नंबर 19327 रतलाम - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का डी4 से डी9, डीएल1, डीएल2 कोच 1 जून से

  • ट्रेन नंबर 12995 बान्द्रा टर्मिनस -अजमेर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 कोच 10 जून से

  • ट्रेन नंबर 12979 बान्द्रा टर्मिनस -जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 कोच 2जून से

  • ट्रेन नंबर 14802 इंदौर -जोधपुर एक्सप्रेस का डी3, डी4 कोच 4जून से

  • ट्रेन नंबर 12973 इंदौर - जयपुर एक्सप्रेस का डी3 कोच 6 जून से

  • ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम - भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस सभी सामान्य कोच 8 जुलाई से

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next