एप डाउनलोड करें

महामहिम राज्यपाल डॉ. थावर चंद गहलोत का मेहरा निवास पर किया नागरिक सम्मान

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 08 Jan 2023 10:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

▪️ जगदीश राठौर...✍️                          

जावरा : कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ. थावरचंद गहलोत का वरिष्ठ अभिभाषक प्रकाश मेहरा के निज निवास पर एडवोकेट पिंकेश मेहरा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं समाजसेवी संस्थाओं ने जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया गया. नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश  राठौर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनुसार सर्वप्रथम राज्यपाल का स्वागत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, संस्था समाधान, राठौर वीर सेना, अभिभाषक संघ, लायंस क्लब, एवं युवा व्यापारी एसोसिएशन संघ आदि ने शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं मोती की माला भेंट कर स्वागत किया. 

इस अवसर पर मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के संचालक के के सिंह कालूखेड़ा, धर्मचंद चपड़ोद, प्रदीप चौधरी, प्रकाश कोठारी, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, डॉ. दिलीप शाकल्य, कीर्ति शरण सिंह, संतोष मेड़तवाल, यश जैन, धर्मेंद्र सिंह तोमर, सुनील राठौर, पुखराज बिड़वान, जगदीश वीर, अनु मलिक, दशरथ कसनीया, फिरोज शुफ़ि, गोपाल गुर्जर, कृष्णा जोशी, लीलाधर दायमा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ जावरा के अध्यक्ष स्नेह मेहरा ने किया. आभार यश जैन ने माना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next