एप डाउनलोड करें

रतलाम अनुभाग के थानों में किया गया 110 गुंडो को बुलाकर गुंडा परेड का आयोजन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Fri, 20 Oct 2023 12:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आगामी चुनाव के दौरान शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही 

रतलाम :

  • पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की गुंडा परेड करने हेतु निर्देशित किया गया है.

इसी तारतम्य में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में रतलाम शहर अनुभाग के चारो थानों पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज 110 गुंडों को थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई गई. इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे द्वारा सभी थानों पर पहुंचकर. लिस्टेड गुंडों, हिस्ट्रीशीटर से पुछताछ कर उनको चेतावनी दी गई, की आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान शांति भंग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. तथा सभी 110 हिस्ट्रीशीटर, गुंडों, बदमाशों को किसी भी अवैधानिक गतिविधीयो का हिस्सा नहीं बनने की समझाईश दी गई.

शहर में संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय गुंडों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. इस दौरान थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानी राम वर्मा, थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया, थाना प्रभारी आई. ए. रतलाम निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक प्रिती कटारे थाना स्टाफ के साथ उपस्थित रहे.

जगदीश राठौर M>9425490641

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next