एप डाउनलोड करें

होली के उत्सव पर श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा द्वारा गेर का आयोजन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 08 Mar 2023 10:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • जगदीश राठौर...✍️

रतलाम :

रतलाम जिले के जावरा में होलिकोत्सव पर श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा द्वारा गेर का आयोजन धूमधाम से किया गया. समाज जन लाला गली स्थित भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर पर एकत्रित हुए तथा एक वर्ष के भीतर जिन परिवारों में किसी सदस्य का अवसान हुआ, वहां करीब 50 समाज जनों ने जाकर परिवार जनों को गुलाल लगाकर शोक समाप्त करवाकर होली की शुभकामनाएं दी.

समाज जन उन परिवारों में भी गए जिन परिवारों में नवजात के आगमन की किलकारियां गूंजने की पारिवारिक खुशी में समाज जनों ने अपनी खुशियां मानकर उन्हें बधाइयां दी और जलपान ग्रहण किया. अलग-अलग स्थानों पर सभी जगह समाज जनों को श्रीखंड, काजू कतली, आलू बड़े, कचोरी, अंगूर, पापड़, आलू चिप्स का स्वल्पाहार कराया गया. समापन पूर्व अध्यक्ष श्री महेश राठौर (सेलिब्रेशन) पर हुआ.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next