रतलाम :
समाज जन उन परिवारों में भी गए जिन परिवारों में नवजात के आगमन की किलकारियां गूंजने की पारिवारिक खुशी में समाज जनों ने अपनी खुशियां मानकर उन्हें बधाइयां दी और जलपान ग्रहण किया. अलग-अलग स्थानों पर सभी जगह समाज जनों को श्रीखंड, काजू कतली, आलू बड़े, कचोरी, अंगूर, पापड़, आलू चिप्स का स्वल्पाहार कराया गया. समापन पूर्व अध्यक्ष श्री महेश राठौर (सेलिब्रेशन) पर हुआ.