एप डाउनलोड करें

वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती धापूबाई सिसोदिया (जैन) का देवलोक गमन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 24 Feb 2025 08:50 PM
विज्ञापन
वरिष्ठ सुश्राविका श्रीमती धापूबाई सिसोदिया (जैन) का देवलोक गमन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. (जगदीश राठौर)  श्री साधुमार्गीय जैन श्रीसंघ की वरिष्ठ सुश्राविका विनोद कुमार एवं मणिलाल सिसोदिया (जैन) की माताजी श्रीमती धापुबाई सिसोदिया (जैन) का कल दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार को देवलोक गमन हो गया. शवयात्रा उनके निवास काटजू नगर रतलाम, मध्य प्रदेश से निकाली गई. 

मानव सेवा के लिए परिजनों ने श्रीमती सिसोदिया के नेत्र करवाकर मरणोपरांत नई दिशा प्रदान कर अनुकरणीय प्रेरणा दी. श्रीमती सिसोदिया (जैन) का अंतिम संस्कार श्री त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया गया. इस अवसर पर रतलाम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल, भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित विभिन्न धार्मिक, व्यावसायिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों व सदस्यों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next