एप डाउनलोड करें

Breaking News : रतलाम - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रैन में लगी आग

रतलाम/जावरा Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Apr 2023 10:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. रतलाम से इंदौर जा रही रतलाम - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन में रविवार सुबह आग लग गई। भीलवाड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन सुबह 6.25 बजे रतलाम से रवाना हुई। 7 बजे ट्रेन प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच से धुआं उठते देखा, तो वे स्टेशन पर ही ट्रेन से नीचे उतर गए। कुछ ही देर में इंजन के हिस्से वाली बोगी और इसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। डेमू ट्रेन का इंजन (ड्राइविंग मोटर कोच) बोगियों के बीच में लगा हुआ था। इंजन के एक हिस्से में यात्रियों के बैठने के लिए बोगी होती है। इसके बाद दूसरी बोगियां अटैच रहती हैं। समय रहते लोगों ने ट्रेन से धुआं उठता देखा और नीचे उतर गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग इंजन से लगे हुए जनरेटर यान में आग लगी थी। इसके बाद बोगी तक फैल गई। डेमू ट्रेन में आग लगने के बाद करीब 7.50 बजे फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

जली बोगियों को अलग किया

घटना के सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को प्रीतम नगर से नौगांवा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। यहां आग से जली बोगियों को अलग कर ट्रेन को इंदौर के लिए रवाना किया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next