एप डाउनलोड करें

कांग्रेस विधायक को लगा बड़ा झटका : जमानत याचिका की ख़ारिज

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 08 Jan 2023 09:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  जगदीश राठौर...✍️

रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला की जमानत याचिका खारिज हो गई है. गोदाम का शटर उठवा कर किसानों को खाद दिलाने के मामले में फरार चल रहे थे. जबलपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई. जहां स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.

दरअसल, आलोट में सोसायटी से किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा था. सूचना पर आलोट विधायक मनोज चावला मौके पर पहुंचे और उन्होंने गोदाम का शटर उठाकर किसानों को यूरिया खाद ले जाने कह दिया. जिसके बाद किसानों ने पूरी खाद लूट ली.

इस मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करते हुए विधायक मनोज चावला और अन्य कांग्रेस नेताओं पर लूट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. वहीं इस मामले में पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. जबकि कांग्रेस विधायक मनोज चावला करीब दो महीने से फरार चल रहे हैं. 

विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पहले इंदौर के जिला कोर्ट ने खारिज की थी. इसके बाद विधायक मनोज चावला ने जबलपुर हाईकोर्ट में जमानत की अग्रिम याचिका लगाई थी. जहां न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. जिससे विधायक मनोज चावला कि मुश्किलें और बढ़ गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next