जगदीश राठौर
जावरा : अग्रवाल महासभा की प्रेरणा ओर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर पंचायती नोहरा पिपली बाजार में आयोजित कर 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
मुख्य अतिथि जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय उपस्थिति में शिविर का समापन किया गया. कार्यक्रम में मानव सेवा समिति रतलाम के मोहनलाल मुरली वाला, गोविंद काकाणी, राजकुमार सुराणा (सभी रतलाम) राठौर समाज जावरा के संरक्षक जगदीश राठौर (पत्रकार) विशेष रूप से उपस्थित रहे.
रेडक्रास सोसाइटी जावरा द्वारा कोरोना काल मे सेवा देने हेतु मोहनलाल मुरली वाला का सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मानव सेवा समिति टीम का स्वागत अग्रवाल महासभा के पूर्वाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मयंक मंगल, श्रीमति हेमा अग्रवाल (मोदी), सुनील महेश्वरी (इंदौर) श्रीमती भारती (इंदौर) चीकू अग्रवाल (इंदौर), श्रीमती आरती अग्रवाल (इंदौर), अंकुश मोदी, श्रीमती श्रुति मोदी, अध्यक्ष मनीष जाजोदिया, सचिव अमित मोदी उपाध्यक्ष दीपक गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, विजय बंसल, मनीष मोदी, अमित मोदी, भवर लाल अग्रवाल, गोलू अग्रवाल द्वारा किया गया. अतिथि डॉ. राजेंद्र पांडेय ने स्व.गोपाल मोदी के साथ बिताए संस्मरण पर प्रकाश डाला.
रेडक्रास चेयरमेन वीरेंद्र सिसोदिया ने कहा कि रेडक्रास वर्तमान में जावरा में अपनी उत्तम सेवाए दे रही है और जब भी जावरा नगर में किसी प्रकार के केम्प लगाने की जरूरत होगी रेडक्रास सदैव तैयार रहेगी. मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह तोमर अतिथि परिचय दिया. अंत मे आभार नरेश मारवाड़ी एवं अंकुश अग्रवाल ( मोदी) ने माना.