राजसमंद । श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में निर्मित होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर संपूर्ण देशवासियों व राम भक्तों में अति उत्साह का माहौल और हर्ष की लहर देखी जा रही है, इस ऐतिहासिक क्षण में सभी अपनी और महत्ती भागीदारी रूपी आहुति देने को आतुर हैं। आज इसी कड़ी में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ द्वारा राजसमंद में भी पांच दिवसीय रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 1 अगस्त 2020 शनिवार को शक्ति व भक्ति की पुनित धरा मेवाड़ के पवित्र तीर्थ श्री कुन्तेश्वर महादेव फरारा में सवा किलो चाँदी की शिला का विद्वान पंडितों के सानिध्य में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रों के साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव को लेकर भव्य मंदिर निर्माण की मंगल कामना की गई एवं रजत शिला को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। आगामी रामोत्सव के कार्यक्रमों में वैश्विक महामारी करोना के संदर्भ में जारी सभी दिशा-निर्देशो की पालना करते हुए वृक्षारोपण, गोशाला में सेवा कार्य, भव्य दीपोत्सव, प्रसाद वितरण आदि आयोजन आयोजित होगे।
● युवा ब्रह्मशक्ति की टीम मौजूद रही
रजत शिला का पूजन सर्व समाज द्वारा समरसता के भाव को लेकर किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, भूपेन्द्र पुरोहित, शांतिलाल पालीवाल गंगाराम माली, जसवंत सिंह, भेरूसिह, शंकर सिंह, गंगाराम भील, चम्पालाल भील, रतन खटीक, अनिल खण्डेलवाल, देवीलाल पालीवाल, आनंद पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, विजय पालीवाल, अशोक पालीवाल, बृजसुंदर जोशी, सुरेश पालीवाल, सुखदेव पालीवाल, गिरिराज पालीवाल, भावेश पालीवाल, चंद्रेश पालीवाल, राजेश पालीवाल, सुभाष पालीवाल, भवानी जोशी, आशीष पालीवाल, पालीवाल, मितेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल सहित कई युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के कार्यकर्ता मौजूद थे । उक्त जानकारी युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के श्री भवानी जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406