केलवा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी केलवा के तत्वाधान में आज दिनांक 5 नवंबर 2022 शनिवार को शालिग्राम जी एवं तुलसी जी का विवाह आयोजित हो रहा हैं, इसके लिए सबसे पहले शुभ तुलसी विवाह के प्रसंग आयोजन के अंतर्गत में गुरुवार को शुभ लग्न लिखवाए गये. जिसमें समाज के वरिष्ठों के साथ युवाओं के साथ महिला मंडल मौजूद था. तुलसी विवाह के लग्न लिखने की परंपरा के अनुसार पंडित मोहनलाल पालीवाल व पंडित देवप्रकाश पालीवाल (आमेट) द्वारा आज के दिन 5 नवंबर 2022 को तुलसी जी ओर शालिग्राम जी के विवाह को लेकर पालीवाल समाज के मौजुद श्रद्धालुओं के सानिध्य में ’लग्न लिखने की परंपरा का विधी पुर्वक संपन्न हुई.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी सेवा समिति केलवा अध्यक्ष श्री बद्रीलाल पालीवाल एवं श्री रामनारायण पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि तीन दिवसीय तुलसी जी व शालिग्राम जी विवाहोत्सव को लेकर केलवा कस्बे के सभी मंदिर की आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया. विवाहोत्सव आयोजन के पहले दिन गुरुवार को लग्न, पत्रिका लिखकर ठाकुर जी को आमंत्रित कर समाजजनों को आमंत्रित किया गया. आयोजन के अंतर्गत शुक्रवार को हल्दी एवं मेहंदी की रस्म व रात्रि में तुलसी माता की बिंदौली निकाली गई. जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई. आज शनिवार को भव्य शोभायात्रा यात्रा के साथ श्रीं नवलश्याम मंदिर से ठाकुर जी का बाना के साथ नृत्य एवं आनंद उमंग के साथ प्रस्थान करेगी. पालीवाल समाज के गायत्री मंदिर अंबावा पर पहुंचेगी. सभी कार्यक्रम गायत्री माता मंदिर (ंअंबावा) पर आयोजित हो रहे हैं. आप सभी से सादर अनुरोध है कि सहपरिवार पधार कर आयोजन को सफल बनाएं.