राजसमंद.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी गांव बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान के ग्रामीणों द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनारायणजी के संग भव्य होली फाल्गुन महोत्सव का आयोजन आज 13 मार्च 2025 गुरूवार से प्रारंभ हो रहा हैं.
अखिल भारतीय 44 श्रेणी पालीवाल समाज के अध्यक्ष श्री शंकरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदु संस्कुति की परंपरानुसार होली फाल्गुन महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन बड़ा भानुजा में आयोजित हो रहा है.
इस अवसर पर ठाकुरजी श्री लक्ष्मीनारायण भगवान का विशेष श्रृंगार सुशोभित किया जाएगा. उक्त आयोजन पारंपरिक वेशभूषा के साथ आज 13 मार्च 2025 को होली गैर नृत्य के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें पालीवाल समाज बंधु मेवाड़ी पगड़ी, धोती, कुर्ता एवं चमक धमक के साथ गैर नृत्य करेंगे. कल फुलडोर नृत्य महोत्सव 14 मार्च 2025 शुक्रवार को आयोजित होगा. वहीं 15 मार्च 2025 को मेवाड़ का प्रसिद्ध अमरसिंह राठौड़ खेल का मंचन होगा.