एप डाउनलोड करें

ब्राह्मण महापंचायत को लेकर रिछेड़ के युवाओं ने किया अधिक से अधिक पधारने का आह्वान

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Thu, 21 Sep 2023 11:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ब्राह्मण महापंचायत को लेकर रिछेड़ के युवाओं ने किया अधिक से अधिक पधारने का आह्वान

चारभुजा : भेरुनाथ मंदिर प्रांगण रूड की भागल, रिछेड़ में आगामी 24 सितंबर 2023 को होने जा रही ब्राह्मण महापंचायत के लिए बैठक का आयोजन किया गया. नारायण जी ने कहा कि पालीवाल एकता के लिए इस महासम्मेलन की अहम भूमिका रहेग. 24 श्रेणी पालीवाल समाज मुंबई अध्यक्ष उदय लाल पालीवाल ने इस आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की.

इस बैठक में लच्छीराम, रमेश, विनय, हुक्मी चंद, कालू, रामू, हीरा लाल, तरुण, भेरू, देवी लाल, प्रकाश, जय शंकर, युवा नेता शिवराज, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यकांत, आईटी प्रभारी पवन, इंद्रमल, मनोज आदि मौजूद थे। लच्छी राम ने अधिक से अधिक से संख्या में पधारने का आह्वान किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next