एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज तीरों का धायला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र कुमार पालीवाल (पन्नालाल जी) का आकस्किम निधन, अंतिम यात्रा कल

राजसमन्द Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 11 Nov 2025 11:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तीरों का धायला. 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज तीरों का धायला के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धर्मेन्द्र कुमार (पन्ना लाल जी) पालीवाल पुत्र शिवलाल जी पुरोहित निज निवास तीरों का धायला जिला राजसमंद, राजस्थान का आज दिनांक 11 नवंबर 2025 मंगलवार को आकस्किम निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 12 नवबंर 2025 बुधवार को सुबह 9.30 बजे प्रस्थान होकर मोक्षधाम धायला पहुंचेगी, जहां दाह संस्कार संपन्न होगा. 

आप सर्वश्री स्व. भंवरलाल जी पालीवाल, स्व. नारायणलाल जी पालीवाल एवं रंगलाल जी पालीवाल के छोटे भाई तथा सुरेंद्र पालीवाल, जितेंद्र पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी और आशीष पालीवाल, हर्षित पालीवाल, प्रवीण पालीवाल के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भगवती शंकरलाल जी पालीवाल (ग्राम. धायला) ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next